कार्यसमिति की लिस्ट पर विवादः MP BJP ने रात 1 बजे बिना 'जाति' वाली नई सूची जारी की

मध्य प्रदेश बीजेपी ने मंगलवार रात को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की, लेकिन इसमें शिवराज-सिंधिया समेत सभी पदाधिकारियों की जाति भी लिख दी गई. जाति बताने पर जब विवाद बढ़ा तो देर रात 1 बजे नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें से जाति वाला कॉलम हटा दिया गया.

Advertisement
सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों की जाति भी लिखी गई थी (फाइल फोटो-PTI) सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों की जाति भी लिखी गई थी (फाइल फोटो-PTI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • प्रदेश कार्यसमिति की लिस्ट पर विवाद
  • सभी पदाधिकारियों की जाति भी बता दी
  • बाद में बिना जाति वाली नई लिस्ट जारी की

लंबे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी ने मंगलवार रात को अपनी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की लेकिन कुछ ही मिनटों में इस पर विवाद शुरू हो गया. बीजेपी कार्यसमिति की सूची में पदाधिकारियों के नाम के आगे उनकी जाति लिख दी गई. 

बीजेपी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर सूची डाली गई थी लिहाज़ा तेज़ी से लिस्ट वायरल भी हो गई. जाति वाली सूची पर विवाद बढ़ा तो ग्रुप से सूची डिलीट कर दी गई औए देर रात करीब 1 बजे नई सूची जारी की गई जिसमें पदाधिकारियों की जाति का जिक्र नहीं है.

Advertisement

इस बीच बीजेपी कार्यसमिति में पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ समर्थकों को भी जगह मिल गई है. सिंधिया समर्थक इमरती देवी को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है, जबकि रघुराज कंसाना और गिर्राज दंडोतिया विशेष आमंत्रित सदस्य बने हैं. सिंधिया समर्थक भोपाल के युवा नेता कृष्णा घाडगे भी कार्यसमिति सदस्यों की सूची में शामिल हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले ऐंदल सिंह कंसाना को भी कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.

पहले जारी हुई लिस्ट में जाति वाला कॉलम भी था.

माना जा रहा है कि बुधवार को सिंधिया भोपाल दौरे पर रहेंगे इसलिए उनके दौरे से ठीक पहले यह सूची जारी कर उनके भी समर्थकों को इसमें जगह दी गई है क्योंकि कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आने के बाद से ही कई सिंधिया समर्थकों के पास संगठन में कोई पद नहीं था जिसे लेकर सवाल खड़े होते रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement