विवादों में घिरा मेधा पाटकर का ताजा आंदोलन, FIR दर्ज करने की मांग

मेधा पाटकर ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया लेकिन फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची तो मैं माफी चाहती हूं.

Advertisement
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर

सना जैदी / रवीश पाल सिंह

  • बड़वानी,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

बड़वानी में मेधा पाटकर की अगुवाई में चल रहा नर्मदा जल, जंगल, जमीन हक सत्याग्रह लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. सत्याग्रह के दूसरे दिन देश में नशा मुक्ति लागू करने की बैठक के दौरान जहां 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के कार्यकर्ता ही सिगरेट पीते दिखे वहीं नर्मदा के बारे में मेधा पाटकर के दिए विवादित बयान के बाद लोगों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर ना केवल ज्ञापन दिया बल्कि मेघा पाटकर का पुतला भी जलाया.

Advertisement

सिगरेट पीते दिखाई दिए कार्यकर्ता
सरदार सरोवर के गेट बंद किए जाने के विरोध में बड़वानी के नर्मदा किनारे शुरू हुए आंदोलन के साथ नए विवाद जुड़ रहे हैं. सत्याग्रह के दूसरे दिन जहां एक तरफ देश में नशा मुक्ति की योजना को लेकर बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता ही अलग-अलग जगहों पर बैठ कर सिगरेट पीते दिखाई दिए.

मेधा के खिलाफ एफआईआर की मांग
वहीं एक अखबार में मेधा के छपे उस बयान पर भी लोगों का गुस्सा फूटा जिसमें नर्मदा नदी के बारे में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए गए थे. लोगों ने इसका विरोध और बड़वानी थाने पहुंच कर मेधा के खिलाफ एफआईआर की मांग भी की. आक्रोशित लोगों ने मेधा का पुतला तक जला दिया. इन लोगों का कहना है कि मां नर्मदा हमारी जीवन दायनीय है. करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है.

Advertisement

बयान पर मेधा ने मांगी माफी
बवाल बढ़ता देख मेधा पाटकर ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया लेकिन फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची तो मैं माफी चाहती हूं. वहीं देशभर नशा मुक्ति कराये जाने की योजना की बैठक के दौरान नर्मदा कार्यकर्ताओं द्वारा खुले रूप से सिगरेट पिए जाने के संबंध में सफाई देते हुए मेधा ने कहा कि हमने सिगरेट बीड़ी के खिलाफ नहीं शराब और अन्य प्रकार के नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement