MP: फिर निकला किसान कर्ज माफी का जिन्न, अब डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में बड़ी घोषण करते हुए कहा कि डिफाल्‍टर किसानों का ब्याज अब सरकार भरेगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

किसान कर्ज माफी का सियासी जिन्न एक बार फिर बाहर निकला है. मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिफाल्टर किसानों को ब्याज से राहत देने का ऐलान किया. सत्र को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार भरेगी.

सदन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने‌ सदन में कहा, 'कई किसानों ने 2 लाख के माफ़ी के चक्कर में पैसा नहीं भरा, डिफाल्टर हो गए, डिफाल्टर हो गए तो ब्याज का चक्कर भी चालू हो गया और वह ब्याज की चकरी ऐसी चली की कई बुरी तरह से परेशान हैं. इसलिए ऐसे किसानों का ब्याज अब राज्य सरकार भरेगी.'

Advertisement

सिर्फ ब्याज नहीं किसानों का कर्ज भी माफ करे सरकार

शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार भरेगी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ किया था. कमलनाथ ने कहा, प्रदेश के 27 लाख किसानों का हमने कर्जमाफी के पहले चरण में कर्ज माफ किया था. कर्ज माफी का दूसरा चरण भी प्रारंभ हो गया था, लेकिन हमारी सरकार सौदेबाजी से बीच में ही गिरा दी गई. हमारा संकल्प था कि प्रदेश का किसान कर्ज मुक्त हो. बेहतर हो यदि सरकार को किसानों को राहत ही देना है तो उनके कर्ज के ब्याज की बजाय उनका पूरा कर्ज ही सरकार माफ करें. 

लागू होगी या सिर्फ दिखावे की है यह योजना

Advertisement

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा, खाद-बीज मुआवजे का ऐलान भी शिवराज सिंह चौहान ने किया था, लेकिन यह घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गईं. उन्होंने कहा कि शिवराज के डिफाल्टर किसानों के ब्याज दिए जाने का वादा पूरा होगा या नहीं इस पर उन्हें सशंय है.

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement