झारखंड को दुनियाभर में वहां के मिनरल्स यानि खनिज पदार्थ के लिए जाना जाता है. इसके बाद महेंद्र सिंह ने भी राज्य को एक नई पहचान दी. अब फैशन वर्ल्ड में भी राज्य कदम बढ़ा रहा है. रांची की सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपाली मॉडलिंग और फैशन वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बना रही है. छोटे शहरों से आनेवालों के लिए फैशन या मॉडलिंग का वर्ल्ड कितना चुनौतियों भरा होता है? इस पर देखिये संवाददाता सत्यजीत राय की ये रिपोर्ट.