झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान जारी हैं, जिसके तहत हाल ही में झारखंड में दो इनामी नक्सली मारे गए. इसके बाद, नक्सलियों ने ओडिशा के राउरकेला में केबलांग थाना क्षेत्र से बांको पत्थर खदान जा रहे लगभग डेढ़ टन विस्फोटक से लदे एक ट्रक को चालक समेत अगवा कर लिया.