झारखंड में खूंटी कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब यही जिला ट्राइबल समेत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शानदार सफलता से शिक्षा की क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. JEE mains में खूंटी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के गरीब परिवार के 18 में से 10 बच्चो ने जेईई मेंस में सफलता के झंडे गाड़ कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया.