भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की गिरफ़्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है. उनका कहना है कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के 20 दिन के अंदर ही राज्य में दंगा हो गया था. रघुवर दास ने मुख्यमंत्री से हसन अंसारी को दरख्वास्त करने की भी मांग की है. उनका मानना है कि इस तरह गैरजिम्मेदार बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. देखे आजतक रिपोर्टर की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बातचीत.