झारखंड में मैया सम्मान योजना को लेकर लगातार सामने आ रही खामियों पर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता जताई है. बीजेपी का आरोप है कि यह योजना जल्दबाजी में उठाया गया कदम है, जिसका मकसद चुनावी रेवड़ी बांटना था. बीजेपी ने कहा कि इसी जल्दबाजी के कारण अब कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं और बोकारो और जमशेदपुर से इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं.