झारखंड: बदमाशों ने गोली मारकर की महिला की हत्या, पति गंभीर रूप से घायल

पलामू में शनिवार रात गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई जबकि बदमाशों की गोलीबारी में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला के पति रामा सिंह को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अभी तक हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पलामू,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

झारखंड के पलामू ज़िले में शनिवार रात को बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना जिले के कजरी गांव में हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान बबीता देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति रामा सिंह को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात बदमाश अचानक घर में घुस आए और दोनों पति-पत्नी पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से बबीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि इस हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, 'इस मामले में विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.'

घटना के बाद गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावरों में से एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान बिहार के गया ज़िले के निवासी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement