झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथी का तांडव, 6 लोगों को कुचलकर मारा

पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक जंगली हाथी के दो अलग-अलग हमलों में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की तरफ भगाने के प्रयास में जुटी है.

Advertisement
पश्चिमी सिंहभूम में हाथी ने 6 लोगों को मारा.  (Photo: Representational ) पश्चिमी सिंहभूम में हाथी ने 6 लोगों को मारा. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पश्चिमी सिंहभूम ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक जंगली हाथी के दो अलग-अलग हमलों में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. इस  घटना के बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गए हैं.

चाइबासा डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर आदित्य नारायण ने बताया कि हाथी, जिसने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों पर हमला किया था. मंगलवार देर रात नोआमुंडी और हाटगामरिया पुलिस स्टेशन इलाकों में घुस गया और छह लोगों को मार डाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूंड से उठाकर बार-बार पटका, फिर कुचल डाला...आधी रात खेत में सोए किसान पर हाथी का हमला

एक अन्य वन अधिकारी ने बताया कि हाथी के हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं. नारायण ने बताया कि एक दिन पहले हाथी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित सात लोगों की जान ले ली थी. पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के विशेषज्ञों के साथ वन अधिकारियों की टीमें हाथी को वापस जंगल में भगाने में लगी हुई हैं.

वहीं हाथियों की आवाजाही के कारण इलाके में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों के हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. बीते महीने भी एक हाथी ने कई लोगों की जान ले ली थी. 

यह भी पढ़ें: केयरटेकर की गोद में बैठने की कोशिश कर रहा था हाथी का बच्चा, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Advertisement

वन अधिकारियों और स्टाफ की तरफ से अगर एक्टिव होकर काम किया जाए तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. आए दिन हो रहे हाथियों के हमले से लोग दहशत में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement