झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

पश्चिमी सिंहभूम जिले में आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों में CRPF की कोबरा 203 बटालियन के विष्णु सैनी हैं, जबकि दूसरे झारखंड जगुआर बल के सुनील धन हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सुनील धन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पश्चिमी सिंहभूम,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. यह घटना जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह विस्फोट हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोल्हान प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि घायल जवानों में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा 203 बटालियन के विष्णु सैनी हैं, जबकि दूसरे झारखंड जगुआर बल के सुनील धन हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सुनील धन की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की एक टीम क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कई आईईडी को निष्क्रिय किया गया है, लेकिन एक विस्फोट में ये दोनों जवान घायल हो गए.

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों के किसी भी छिपे ठिकाने को ढूंढा जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि उनकी गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके. हालांकि, नक्सली अक्सर आईईडी जैसे खतरनाक हथियारों का उपयोग कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं जिससे ऐसे हादसे होते हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement