दामाद ने रची अपनी हत्या की साजिश, पत्नी सहित ससुरालवालों को भिजवाया जेल, साले को मिला जिंदा

झारखंड के पलामू में पुलिस ने एक ऐसे दामाद को गिरफ्तार किया है जिसने 6 साल पहले अपनी हत्या के झूठे मामले में पत्नी सहित ससुराल के सभी लोगों को जेल भिजवा दिया था. पांच साल बाद जिंदा मिलने पर उसके साले ने थाने में शिकायत कर दी थी.

Advertisement
फर्जी हत्या की साजिश रचने वाला दामाद गिरफ्तार फर्जी हत्या की साजिश रचने वाला दामाद गिरफ्तार

करुणा करण

  • पलामू,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

झारखंड के पलामू में एक दामाद ने अपने ही अपहरण और हत्या की झूठी साजिश रची जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब वो दामाद जिंदा निकला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

खुद के अपहरण और फर्जी हत्या की साजिश रचने वाला दामाद राम मिलन चौधरी उर्फ चुनिया के जिंदा पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छतरपुर पुलिस के सहयोग से सतबरवा पुलिस ने सोमवार को उसे पकड़ा है. 

Advertisement

6 साल पहले रची थी साजिश

पुलिस के अनुसार तीन सितंबर 2016 को राममिलन चौधरी उर्फ चुनिया के भाई दिलीप चौधरी ने सतबरवा के पोंची गांव में उसके ससुराल के आठ लोगों पर भाई का अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था.

इस मामले में राममिलन की पत्नी सरिता, सास कलावती, ससुर राधा चौधरी, लड़की की बहन, चाचा के साथ, कुदरत अंसारी, ललन मिस्त्री और दानिश अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल दानिश अंसारी अभी भी जेल में बंद है. 

लड़की के भाई दीपक चौधरी ने बताया कि 2009 में सरिता का विवाह नावा बाजार के राममिलन चौधरी के साथ पूरे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ दान दहेज देकर की गई थी. इस दौरान ससुराल वाले लगातार बहन को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे.

Advertisement

दीपक ने कहा, 'मेरे पिताजी जेल जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई. दीपक चौधरी के अनुसार उन्होंने पुलिस को बताया कि राममिलन जिंदा है और वह अपने घर आता जाता रहता है.

इसके बाद छतरपुर पुलिस ने राममिलन चौधरी उर्फ चुनिया को भव पुलिया के पास से गिरफ्तार कर सतबरवा पुलिस को सौंप दिया. सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.

एसपी ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 2016 में युवक की पत्नी के द्वारा 498ए (पति द्वारा प्रताड़ित) के तहत मामला दर्ज कराया था, उसी से बचने के लिए युवक के घरवालों ने लड़के की तरफ से अपहरण का केस दर्ज करा दिया था. इस केस में कई लोग जेल भी गए थे क्योंकि पुलिस को गुमराह किया गया था. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement