सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, शादी का वादा फिर युवती ने दारोगा पर लगया यौन शोषण का आरोप

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और फिर धोखा देने का मामला सामने आया है. सिमडेगा के वायरलेस दरोगा रमेश भारती के खिलाफ पलामू की युवती ने रांची महिला थाना में केस दर्ज कराया है. आरोपी पर युवती से मारपीट, नंबर ब्लॉक और बार-बार ठिकाना बदलने का आरोप है.

Advertisement
दारोगा पर लगा शादी का झांसा देकर रेप का आरोप (Photo: Representational) दारोगा पर लगा शादी का झांसा देकर रेप का आरोप (Photo: Representational)

सत्यजीत कुमार

  • सिमडेगा,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

झारखंड पुलिस के एक वायरलेस दारोगा पर प्रेम का दिखावा कर शादी का झांसा देने और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. यह मामला रांची के महिला थाना में दर्ज हुआ है. पीड़िता पलामू जिले की रहने वाली है और फिलहाल न्याय की गुहार लगा रही है.

दरअसल, दारोगा रमेश भारती, जो सिमडेगा जिले में वायरलेस कार्यालय में पदस्थ हैं, गढ़वा जिले के भवनाथपुर के रहने वाले हैं. वर्ष 2023 में उनकी और पीड़िता की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. बातचीत धीरे-धीरे प्रेम में बदली और दरोगा ने उसे रांची के पुंदाग इलाके के अपने फ्लैट में बुलाया. वहां उसने युवती से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए.

Advertisement

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने उससे मारपीट शुरू कर दी. बाद में मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया और अपना ठिकाना भी बदल लिया. पीड़िता जून में सिमडेगा भी पहुंची थी, जहां बस स्टैंड परिसर में भी उसके साथ मारपीट की गई.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़िता ने अब रांची महिला थाना में लिखित शिकायत दी है. साथ ही राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी न्याय की गुहार लगाई. डीजीपी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है. सिमडेगा एसपी मोहम्मद अर्सी ने कहा है कि मामला आते ही कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- बिश्‍वजीत कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement