रांची: ग्रामीण के घर में घुसा बाग, गांव वालों ने कमरे में कर दिया बंद

रांची के सिल्ली प्रखंड के मारदू गांव में एक बाघ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस गया. सूझबूझ दिखाते हुए ग्रामीण ने बाघ को कमरे में बंद कर दिया. कमरे में दो बच्चियां भी थीं, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश चल रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

झारखंड के रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के कोचो पंचायत स्थित मारदू गांव में मंगलवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ एक ग्रामीण के घर में घुस गया. यह घटना गांव के पुरंदर महतो के घर की है. उन्होंने जब सुबह करीब साढ़े चार बजे अपने कमरे में कुछ आहट सुनी तो टॉर्च जलाकर देखा. सामने बाघ को देखकर वह घबरा गए लेकिन बिना शोर मचाए सूझबूझ से बाहर निकले और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.

Advertisement

यह बाघ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से सटे इलाके से गांव में घुसा है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह गांव में किस दिशा से आया. खास बात यह रही कि जिस कमरे में बाघ घुसा, वहां दो छोटी बच्चियां सो रही थीं लेकिन बाघ ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

ग्रामीण के घर में घुसा बाघ

बाघ के कमरे में कैद होने की खबर फैलते ही गांव में दहशत और उत्सुकता का माहौल बन गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दी गई, जो अब गांव में पहुंच चुकी है. टीम बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगी है.

वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

ग्रामीणों ने बाघ की लंबाई करीब 6 से 7 फीट बताई है. फिलहाल गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. वन विभाग का कहना है कि जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा. 
 

Advertisement

Input: अरविंद सिंह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement