खंभे से बांधकर कुत्ते को बेरहमी से पीटा... वीडियो वायरल होने पर बवाल, लोगों में भड़का आक्रोश

रांची के धुर्वा इलाके में शर्मनाक घटना सामने आई है. शालीमार बाजार के पास एक कुत्ते को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है, अन्य की पहचान की जा रही है.

Advertisement
गुस्साए लोगों ने आरोपियों पर की एक्शन की मांग. (Photo: Screengrab) गुस्साए लोगों ने आरोपियों पर की एक्शन की मांग. (Photo: Screengrab)

आकाश कुमार

  • रांची,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास एक कुत्ते के साथ बेरहमी की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 8 से 10 लोग एक कुत्ते को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं. कुत्ता दर्द से तड़पता रहा, लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा.

Advertisement

घटना का वीडियो सामने आते ही पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में डॉग लवर्स धुर्वा थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. लोगों का कहना था कि इस तरह की क्रूरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती और इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से सामने आया पशु क्रूरता का दर्दनाक VIDEO, कुत्ते को पीटकर किया लहूलुहान, एक पैर भी तोड़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को शिकंजे में लिया जाएगा. धुर्वा थाना पुलिस ने साफ कहा है कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कुत्ते को बेरहमी से मारने के बाद गड्ढे में दफना दिया गया था, लेकिन एक जर्मन शेफर्ड डॉग ने उस जगह को खोज निकाला, जिससे पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. इस पूरी घटना से जुड़े दृश्य भी वीडियो में देखे जा सकते हैं.

पशु प्रेमियों ने कहा कि यह सिर्फ एक कुत्ते पर बेरहमी नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए शर्मनाक मामला है. उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी बेजुबानों के साथ ऐसी हैवानियत करने की हिम्मत न कर सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement