Jharkhand: रामगढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल वालों पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप

झारखंड के रामगढ़ जिले में कुजू ओपी क्षेत्र से एक महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतका रिया की मां ने दामाद धुरूप और उसके माता-पिता पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. शादी को एक साल भी नहीं हुआ था. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
हत्या की जांच करती पुलिस हत्या की जांच करती पुलिस

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव उसके ही कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान रिया के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही रिया के परिजन मौके पर पहुंचे. मां सीमा देवी ने दामाद धुरूप और उसके माता-पिता पर रिया की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कुजू ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है. सीमा देवी का कहना है कि दहेज के लिए रिया को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और गाड़ी की मांग की जा रही थी.

Advertisement

नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

रिया की शादी धुरूप से लव मैरिज थी और दोनों की जातियां अलग थीं. शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. सास उषा देवी ने बताया कि जब वह काम से लौटकर घर आईं तो रिया का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि रिया फंदे से लटकी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में रिया का मोबाइल सिम कार्ड गायब मिला. पति ने दावा किया कि रिया ने खुद सिम तोड़ दी थी.

मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक, आरोपी धुरूप का आपराधिक इतिहास है और वह पांडे गैंग से जुड़ा रहा है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement