झारखंड: रामगढ़ के स्टील-पावर प्लांट में लगी भीषण आग, 50 वर्षीय मजदूर की जलकर मौत, 4 घायल

झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र में एक निजी स्टील और पावर प्लांट में आग लगने से 50 वर्षीय नेटलाल ठाकुर की मौत हो गई. चार अन्य मजदूर घायल हुए, जिनमें से एक गंभीर है. हादसा किल्न चार्जिंग के दौरान बैकफायर के कारण हुआ. स्थानीय लोगों ने मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्लांट गेट के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement
(Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • रामगढ़,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्टील और पावर प्लांट में सोमवार सुबह आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार ने बताया कि आग की घटना सुबह की है और इसे तुरंत नियंत्रित किया गया.

कुजू थाना प्रभारी अशुतोष कुमार सिंह के अनुसार, प्लांट अधिकारियों ने बताया कि हादसा किल्न चार्जिंग के दौरान अचानक हुए बैकफायर के कारण हुआ, जिससे मजदूरों को झुलसने से चोटें आईं. उन्होंने कहा, मरे हुए व्यक्ति की पहचान कूजू के मुरपा बस्ती निवासी 50 वर्षीय नेत्रलाल ठाकुर के रूप में हुई है. उसे गंभीर चोटें लगी थीं. इलाज के दौरान रांची के देवकमल अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा... बस और ट्रक की टक्कर में दोनों के उड़े परखच्चे, मौके पर 2 की मौत, कई घायल

चूंबा का एक और मजदूर अब्दुल अंसारी भी गंभीर रूप से झुलस गया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रांची का अनुप सिंह, डुमरबेड़ा का बलदेव मरांडी और रामनगर का धर्मेंद्र नाम के तीन अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

स्थानीय लोगों ने मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्लांट गेट के बाहर प्रदर्शन किया. कूजू थाने के इंचार्ज सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. प्राधिकरणों ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया है कि वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement