स्कूल वैन का इस्तेमाल कर बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश

रामगढ़ पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह स्कूल वैन लिखी ओमनी वैन से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में चोर. (Photo: Screengrab) पुलिस गिरफ्त में चोर. (Photo: Screengrab)

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले की रामगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का खुलासा किया है, जो स्कूल वैन लिखी हुई ओमनी वैन गाड़ी का इस्तेमाल कर बड़ी-बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने ऐसे आधे दर्जन शातिर अपराधी को गोला थाना क्षेत्र से देर रात चोरी के सामन के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूल वैन लिखी हुई ओमनी वैन, एक बाइक और लाखों रुपए मूल्य की चोरी के तांबे को बरामद किया है.

Advertisement

इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बहुत दिनों से जिले में चोरी की काफी शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों को लेकर हमने पुलिस की एक टीम को लगाया था. देर रात हमें गुप्त सूचना मिली कि ये अपराधी बड़ी मात्रा में चोरी की गई तांबे की तार लेकर गोला थाना क्षेत्र से रामगढ़ की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद हमने पुलिस टीम को निर्देश दिया. 

यह भी पढ़ें: MP में दिनदहाड़े मजिस्ट्रेट के घर में चोरी, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात गोला थाना क्षेत्र से इन शातिर अपराधियों को दबोच लिया. पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ किया तो इन लोगों ने बताया कि हम लोग स्कूल वैन लिखी हुई ओमनी वैन का इसलिए इस्तेमाल किया करते हैं. ताकि पुलिस और अन्य लोगों को हम लोगों पर शक न हो.

Advertisement

स्कूल वैन लिखी हुई ओमनी वैन का इस्तेमाल करके हम लोगों ने अब तक कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, इसको लेकर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement