रामगढ़: पहले सर्च की पोर्न साइट, फिर रेप के बाद कर दी युवती की हत्या, 30 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ में आंगनबाड़ी सेविका अंजली गड़ी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने 30 घंटे में खुलासा कर दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र यादव को रांची के खेलारी से गिरफ्तार किया गया. हत्या के बाद आरोपी फरार था और पुलिस की हर गतिविधि को मोबाइल से ट्रैक कर रहा था.

Advertisement
रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo: Screengrab) रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका अंजली गड़ी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया था. पुलिस ने इस मामले में 30 घंटे के भीतर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुरेंद्र यादव है, जिसकी उम्र 41 वर्ष है और वह बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला है. उसे रांची के खेलारी इलाके के एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

रेप और हत्या के आरोप में ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

अंजली गड़ी का शव शनिवार सुबह सड़क किनारे एक कुट्टी दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था. इसके बाद आदिवासी समुदाय ने गुस्से में रामगढ़-पतरातु हाईवे को 12 घंटे तक जाम कर दिया था. काफी समझाने के बाद ही जाम हटाया गया.

एसपी अजय कुमार ने मामले की जांच के लिए 14 सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई थी. जांच के दौरान कुट्टी दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अंजली सड़क किनारे खड़ी थी. तभी एक ट्रक उसके पास आकर रुका और ड्राइवर ने उससे छेड़खानी की. कुछ घंटे बाद उसका शव मिला.

वारदात से पहले सर्च की थी पोर्न  साइट

पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के पहले पोर्न साइट सर्च कर रहा था और बाद में फरार होकर पुलिस की हर गतिविधि को गूगल ऐप्स से देख रहा था. उसने अपराध कबूल कर लिया है. मंगलवार को सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाएं न्याय की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचीं और हत्यारे को फांसी देने की मांग की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement