'असम के CM हिमंत बिस्वा को पुलिस अफसर ने की फंसाने की साजिश' मरांडी का बड़ा दावा, बोले- मेरे पास हैं सबूत

झारखंड भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. मरांडी ने कहा कि झारखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को साजिशन फंसाने की कोशिश की.

Advertisement
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Photo: ITG) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Photo: ITG)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को फंसाने की साजिश रचने का एक बड़ा दावा सामने आया है.झारखंड भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश की थी.

मरांडी ने कहा है कि वह जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा सबूतों के साथ करेंगे.मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को दिल्ली और गुवाहाटी भेजा, ताकि वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को एक साजिश में फंसा सके.

Advertisement

 मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पूछा कि क्या यह सब उनकी जानकारी में हो रहा था? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी ऊंचे पद के लालच में इतना बड़ा षड्यंत्र कर सकता है, तो वह भविष्य में मुख्यमंत्री के खिलाफ भी ऐसा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: 'मेरी हत्या और चरित्र हनन की दी गई सुपारी', BJP नेता बाबूलाल मरांडी का सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप

असम के मुख्यमंत्री का दावा
बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुवाहाटी में कहा कि यह एक "राजनीतिक साजिश" हो सकती है. उन्होंने बताया कि दो महिलाएं उनके कार्यालय में आई थीं, जिनमें से एक असम की थी और वे संदिग्ध तरीके से बात कर रही थीं.

सरमा ने कहा कि उन्होंने उन महिलाओं से सामान्य तरीके से बात की और उन्हें वापस भेज दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह मरांडी से इस बारे में बात करेंगे ताकि पूरे मामले का पता लगाया जा सके.

Advertisement

मरांडी ने की जांच की मांग

वहीं बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से यह भी पूछा कि अगर कोई अधिकारी पद और पैसों के लालच में इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ साजिश रच सकता है, तो वह उनके खिलाफ भी ऐसा कर सकता है. उन्होंने सोरेन को सलाह दी कि वे इस मामले की विस्तृत जांच कराएं और कहा कि अगर उन्हें जानकारी नहीं है, तो वह व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: विपक्ष में रहते हुए की थी झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी की आलोचना, अभी नहीं

कांग्रेस ने आरोपों को बताया निराधार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने बाबूलाल मरांडी के इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दुबे ने कहा कि मरांडी का बयान "बेतुका और आधारहीन" है और यह उनकी राजनीतिक हताशा को दर्शाता है. 

दुबे ने मरांडी से सबूत सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड की प्रगतिशील सरकार की छवि को धूमिल करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी.

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement