Jamshedpur: फिंगरप्रिंट क्लोन बनाकर ठगी, बिहार का रहने वाला शख्स गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने फिंगरप्रिंट क्लोन से ठगी करने वाला एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से 13 क्लोन किए हुए फिंगरप्रिंट, 11 लोगों के आधार कार्ड का डिटेल और 3460 रुपये बरामद की है. साथ ही जमशेदपुर पुलिस ने मारपीट और हवाई फायरिंग के फरार आरोपी को पारडीह चौक से गिरफ्तार की है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने फिंगरप्रिंट क्लोन से ठगी करने वाला एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से 13 क्लोन किए हुए फिंगरप्रिंट, 11 लोगों के आधार कार्ड का डिटेल और 3460 रुपये बरामद की है. साथ ही जमशेदपुर पुलिस ने मारपीट और हवाई फायरिंग के फरार आरोपी को पारडीह चौक से गिरफ्तार की है.

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिंग चौक पर प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने वाले शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक क्लोन फिंगरप्रिंट के माध्यम से घूम-घूमकर आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ठगी कर रहा है. सूचना पाते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद सूचना के दुसरे दिन योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सेक्सटॉर्शन, इवेंट और सोशल मीडिया... Cyber ठगों के ठिकाने पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 50 हजार युवा क्राइम में लिप्त

गिरोह का मास्टर माइंड बिहार के गया का रहने वाला

आरोपी की पहचान बिहार के नवादा का रहने वाला राजा के रूप में हुई है. उसने बताया की गिरोह का मास्टर माइंड बिहार के गया का रहने वाला प्रवीण कुमार है. उसने ही उसे क्लोन फिंगर प्रिंट दिया था, जिसके माध्यम से फिंगरप्रिंट का क्लोन कर खातों से रुपये की निकासी कर लेता था. 

मारपीट और हवाई फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी किशोर कौशल ने आगे बताया कि दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मानगो पारडीह से एक फरार आरोपी साजिद उर्फ खसखस को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ है. आरोपी साजिद 2 मार्च को मानगो में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई थी. साजिद इस मामले में फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement