Jharkhand: पत्नी की हत्या कर भाग रहा था पति, पुलिस ने RPF की मदद से मधुपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा

झारखंड के गिरिडीह में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पूछताछ में उसने बताया कि गुरुवार की रात उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पति ने गला दबाकर की पत्नी को मार डाला पति ने गला दबाकर की पत्नी को मार डाला

सत्यजीत कुमार

  • गिरिडीह,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में एक शादीशुदा महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान यास्मिन खातून (26 उम्र) के तौर पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.  

मृतका के परिजनों ने बताया कि जब उन्हें बेटी की मौत की खबर लगी तो तुंरत ही उसके ससुराल पहुंचे. जहां देखा कि उसका पति हसैनन गायब था. जब उसके परिजनों से दामाद के बारे में पूछा तो वो गोल-मोल जबाव देने लगे. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

गला दबाकर की पत्नी की हत्या

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. थाना प्रभारी नरेंद यादव ने कहा कि वो आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि गुरुवार की रात को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरिडीह छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और आरपीएफ के सहयोग से मृतका के पति हसनैन को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

(इनपुट-सूरज सिन्हा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement