लाठी खेलने के दौरान हट्टे-कट्टे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत- Video

झारखंड के गिरिडीह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां लाठी भांजने का खेल खेलने के दौरान एक हट्टे-कट्टे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
लाठी खेल खेलने के दौरान हट्टे-कट्टे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक लाठी खेल खेलने के दौरान हट्टे-कट्टे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक

सत्यजीत कुमार

  • गिरिडीह,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

झारखंड के गिरिडीह में रामनवमी अखाड़ा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला बेंगाबाद प्रखंड के माधवाडीह गांव का है. बताया जाता है कि सुखदेव प्रसाद यादव अखाड़ा में लाठी खेल रहे थे, इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे वे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंदिर के बाहर कई लोग अखाड़ा में लाठी खेल रहे हैं. जिसमें सुखदेव प्रसाद यादव भी शामिल हैं. सुखदेव प्रसाद भी एक व्यक्ति के साथ लाठी भांजने का खेल, खेल रहे थे. लाठी भांजते-भांजते अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिससे वे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: कॉलेज के दोस्त, चेहरे पर स्माइल और फेयरवेल... मंच पर ही 20 साल की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, Video

हांलाकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सीपीआर भी दी, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद लोग उन्हें अस्पताल भी ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी इस तरह के मामले अलग- अलग राज्यों से आ चुके हैं.

Advertisement

बीते दिनों महाराष्ट्र के कल्याण से भी एक मामला सामने आया था. जहां कॉलेज के एक कार्यक्रम में स्पीच देने के दौरान एक 19 वर्षीय लड़की पोडियम पर ही गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना का भी वीडियो सामने आया था. जिसे देखकर लोग दहल उठे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement