लोकसभा चुनाव पहली बार बगैर किसी हिंसा का हुआ सम्पन्न- बोले झारखंड के DGP

झारखंड के डीजीपी (DGP) अजय कुमार सिंह ने राजधानी रांची की कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में रांची जोन के आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीजीपी ने कहा है कि झारखंड में पहली बार सभी 14 सीटों पर हिंसा के बिना मतदान संपन्न हुआ है.

Advertisement
DGP अजय कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक. DGP अजय कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

झारखंड के डीजीपी (DGP) अजय कुमार सिंह ने कहा है कि झारखंड में पहली बार सभी 14 सीटों पर हिंसा के बिना मतदान संपन्न हुआ है. राज्य में 3479 बूथ नक्सल प्रभावित हैं, जबकि 9460 संवेदनशील श्रेणी के. कहीं से भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. चुनाव में 40 हजार जवानों को लगाया गया था. राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियों को तैनात किया गया था.

Advertisement

पहली बार 40 बूथों पर चुनाव संपन्न कराया गया. इससे पहले इन 40 बूथों पर मतदान नहीं हुए थे. उन्होंने चुनाव कार्य में लगे पुलिस के अधिकारियों व जवानों को बधाई दी. डीजीपी ने आगे बताया कि गुमला के 13, लोहरदगा के 14, चाईबासा के 126, लातेहार के 65 और गढ़वा के 8 बूथों पर हेलीकॉप्टर से जवानों व मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड: विधानसभा के पास पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस टीम

'साल 2023 में आपराधिक घटनाओं में आई कमी'

आचार संहिता के दौरान 243 हथियार जब्त किया गया. 14581 लाइसेंसी हथियार को जमा कराया गया और 2052 हथियार का लाइसेंस रद्द किया गया. साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने 84.52 करोड़ रुपये जब्त किया. साल 2021 और 2022 की तुलना में साल 2023 में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, गृहभेदन, चोरी, फिरौती के लिए अपहरण, दुष्कर्म जैसी घटनाओं में साल 2021 और 2022 की तुलना में 2023 में कमी आई है.

Advertisement

'कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर की समीक्षा'

डीजीपी ने राजधानी रांची की कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में रांची जोन के आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में थानों में लंबित मामलों, पिछले तीन साल में दर्ज मामलों के आंकड़े, संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई. इसके अलावा लंबित मामलों, गुमशुदा व्यक्तियों को लेकर दर्ज मामले, कुर्की जब्ती वारंट का निष्पादन की भी समीक्षा की गई. डीजीपी ने निर्देश दिया कि संगठित अपराध को खत्म करने के लिए कार्रवाई करें.

'रात में पेट्रोलिंग देने पर विशेष ध्यान'

समीक्षा के दौरान डीजीपी ने रांची में हो रही चेन स्नेचिंग, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो घटनाएं हुई हैं, उसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करें. और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम बार में हुई गोलीकांड की घटना पर हुई कार्रवाई के बारे में डीजीपी ने जानकारी ली और रांची के सभी बार में कार्यरत बाउंसरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने का निर्देश दिए. साथ ही रात में पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement