झारखंड में जंगली हाथियों के झुंड ने 24 घंटे के अंदर कई लोगों को कुचला, 5 की मौत

झारखंड में 5 लोगों को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला. ये सभी घटनाएं पिछले 24 घंटों के अंदर हुई हैं. हाथियों के हमलों में कई घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
झारखंड में हाथियों ने 5 लोगों को कुचलकर मार डाला. (Photo: Representational ) झारखंड में हाथियों ने 5 लोगों को कुचलकर मार डाला. (Photo: Representational )

राजेश वर्मा

  • रांची,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

झारखंड में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी के मुताबिक रामगढ़ जिले में सिरका जंगल इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि रांची के अंगारा के जिदू गांव में मंगलवार रात एक 36 साल के व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

रामगढ़ के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ मरने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दो क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRTs) और फॉरेस्ट गार्ड इलाके में हाथियों के झुंड की मूवमेंट पर नज़र रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड: लातेहार में हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर को अमित कुमार राजवार (32) को रामगढ़ में तब कुचलकर मार डाला गया, जब वह वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास गए थे. रामगढ़ और बोकारो जिलों के बॉर्डर इलाकों के जंगलों में झुंड में बंटे करीब 42 हाथी घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई... हजारीबाग में 2 तस्कर गिरफ्तार, लातेहार में 65 लाख का अवैध माल बरामद

Advertisement

अंगारा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज गौतम कुमार राजवार ने बताया कि शनिचरवा मुंडा नाम के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement