JPSC Mains Result: 252 सीटों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 उम्मीदवार सफल, जाने कब से शुरू होंगे इंटरव्यू

लंबे समय तक विवादों में रही झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission) की 7th से लेकर 10वीं तक की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आ ही गया. 252 सीटों पर हुए एग्जाम को पास करने में 802 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • 11 मार्च से 13 मार्च के बीच हुई थी मुख्य परीक्षा
  • 8 मई से 15 मई तक वेरीफाई किए जाएंगे दस्तावेज

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission) की 7वीं से लेकर 10वीं तक 252 सीटों पर आयोजित की गई मुख्य परीक्षा (JPSC Mains Result) का रिजल्ट आ गया है. JPSC के इस एग्जाम को पास करने में 802 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसके साथ ही साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. साक्षात्कार 9 मई से 16 मई तक सुबह 9:30 बजे से आयोग के कार्यालय में होगा. बता दें कि सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच हुई थी.

Advertisement

आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक साक्षात्कार में शामिल होने वाले सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट 8 मई से 15 मई तक सुबह 10 बजे वेरीफाई किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 2 मई से आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि अगर किसी का कॉल लेटर डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वह आयोग के पूछताछ काउंटर पर 8 मई से पहले रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ देकर हासिल कर सकता है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक टाइपिंग की वजह से रिजल्ट में किसी तरह की गलती रह जाती है, तो रिजल्ट में संशोधन हो सकता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन उम्मीदवारों को योग्यता संबंधी ओरिजिनल दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे, जिनकी जानकारी विज्ञापन में दी गई है. उम्मीदवारों को दस्तावेजों की दो कॉपी सेल्फ अटेस्ट करके लानी होगी. इसके साथ ही मैट्रिक का प्रमाण पत्र, वर्कशीट, स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कार्मिक प्रशासनिक सुधार या राजभाषा विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाना होगा.

Advertisement

बता दें कि इस परीक्षा के प्रीलिम्स को रद्द करने और दोबारा एग्जाम करने को लेकर सदन से लेकर सड़क तक काफी हंगामा हुआ था. मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने संसोधित रिजल्ट निकालने के निर्देश जारी किए थे. कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया और आज इसका रिजल्ट जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement