झारखंड: विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराया बाइक सवार, हुई दर्दनाक मौत- Video

झारखंड के पलामू के मेदिनीगर में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बाइक सवार ट्रक से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement
पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत

करुणा करण

  • पलामू,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

झारखंड के पलामू के मेदिनीगर में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बाइक सवार ट्रक से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के परशुराम खाप निवासी विनोद राम के 28 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. वह फोर्थ ग्रेड का फॉर्म भरकर मेदिनीनगर से अपने घर लौट रहा था, तभी पोखराहा में यह दर्दनाक हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक अपनी दिशा में आ रहा था और बाइक सवार युवक सीधे ट्रक के सामने जाकर भिड़ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी आवाज सुनाई दी और हेलमेट फट गया. वहीं, युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सीसीटीवी में यह भी दिख रहा है कि हादसे के तुरंत बाद एक दुकानदार बाहर निकलकर घटनास्थल की ओर दौड़ता है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. वहीं ट्रक और बाइक को जब्त कर थाना ले जाया गया. शनिवार सुबह परिजन एमएमसीएच पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर रवाना हुए. इधर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement