धनबाद में बंद पड़ी कोयले की खदान धंसी, चोरी-छिपे हो रहा था अवैध खनन

झारखंड के धनबाद में बंद पड़ी कोयले की खदान के धंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसमें अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. इस वजह से खदान धंस गया है. जमीन धंस जाने के कारण कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
धनबाद में बंद पड़ा कोयला खदान धंसा धनबाद में बंद पड़ा कोयला खदान धंसा

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

धनबाद के कुछ बंद पड़े कोयले की खदान में चोरी-छिपे अवैध खनन का काम चलता रहता है. ऐसी ही एक बंद खदान में अवैध खनन से भू-धंसान का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि निरसा स्थित ईसीएल मुगमा एरिया में अवैध खनन के दौरान भू-धंसान की घटना हुई है. इससे काफी बड़े क्षेत्र में जमीन पर दरार पड़ गई है. वहीं इस धंसान में कई लोगों के दबे होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि, प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की  है.

Advertisement

सूचना के अनुसार कापासरा के बंद पड़े कोयले की खदान में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन का काम चल रहा था. इसी क्रम में अवैध खनन धंस गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान मौके से कई लोग भागने में सफल रहे, लेकिन कुछ लोग इस धंसान की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि दर्जन भर लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं.

लोगों के दबे होने से प्रशासन ने किया इनकार
वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, सीओ कृष्णा कुमार मरांडी और निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया. घटना के संबंध में सीओ कृष्णा कुमार मरांडी ने बताया कि भू-धंसान की सूचना पर वो क्षेत्र का निरीक्षण करने यहां पहुंचे थे. 

Advertisement

अवैध खनन पर होगी सख्ती
उन्होंने धंसान में लोगों के दबे होने की बातों को नकारते हुए कहा कि कई बार अवैध खनन को रोकने के लिए ईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक हुई है. क्षेत्र को कंटीले तार से बैरिकेडिंग भी किया गया है. इसके बावजूद यहां भारी संख्या में अवैध खनन का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो सिंडिकेट इस अवैध खनन का काम करवा रहा है वो अब बख्शे नहीं जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement