झारखंड: नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप

झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया.

Advertisement
नक्सलियों ने रेल पटरी बम धमाका कर उड़ा दी नक्सलियों ने रेल पटरी बम धमाका कर उड़ा दी

aajtak.in

  • चाईबासा,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी, जिससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों परिचालन ठप हो गया. दरअसल, भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब दस बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ दी. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया. देर रात 12.50 बजे खबर लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल को बैनर व पोस्टरों से पाट दिया. 

घटना की जानकारी मार्ग में दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गई. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर तुरंत ही मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. वहीं रेल मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है. रेलवे के स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने घटना की पुष्टि कर स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है.

Advertisement

पटरी उडाए जाने के बाद इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में रात को रोक दिया गया:

18478 - योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गई.
12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गई.
12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस - राउरकेला में खड़ी की गई.
12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गई.
12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गई.
12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस - राउरकेला में रात में खड़ी की गई.
12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - टाटा में रात में खड़ी की गई.

(रिपोर्ट: जय कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement