झारखंड के जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन के बाद एक और गिरफ्तारी, ED ने लिया एक्शन

हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8.5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल कर ली थी. भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है.

Advertisement
ईडी ने हेमंत सोरेन के बाद आरोपी भानुप्रताप को भी अरेस्ट कर लिया है ईडी ने हेमंत सोरेन के बाद आरोपी भानुप्रताप को भी अरेस्ट कर लिया है

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

झारखंड के कथित जमीन घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कथित तौर पर 'अवैध भूमि' हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की थी. झारखंड राजस्व विभाग में उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद कथित तौर पर भू-माफिया के साथ काम करते थे, उन्हें जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी भानु प्रताप की रिमांड पर सुनवाई सोमवार को होने वाली है, जहां उनकी हिरासत की अवधि निर्धारित करने के लिए कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में भानु प्रताप को अदालत में पेश किया.

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8.5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल कर ली थी. भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है. जांच एजेंसी ने कथित भूमि मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.

जांच एजेंसी ईडी को अपनी जांच में पता चला कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भानु प्रताप प्रसाद ने सक्रिय रूप से अन्य लोगों के साथ अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने की साजिश में शामिल थे. इस मामले में झारखंड के पूर्व हेमंत सोरेन भी शामिल हैं. जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल को जब्त किया गया था और हिसारत के वक्त उनके सामने मोबाइल के डाटा को निकाला गया, जिसमें उनके तार सोरेन से जुड़ रहे थे.

Advertisement

इस मोबाइल से मिले डेटा में नकद लेनदेन से संबंधित कई चैट और जानकारियां मिली साथ ही जमीन को अधिग्रहण में दूसरों को दिए अवैध लाभ भी जानकारी मिली. इसके अलावा मोबाइल में हेमंत सोरेन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अधिग्रहित की संपत्तियों की सूची की एक तस्वीर भी मिली थी जो उनके अधिकारी क्षेत्र में स्थित थी. इस जमीन का क्षेत्रफल लगभग 8.5 एकड़ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement