झारखंड में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का भी कराया गया प्रसव, इस योजना के नाम पर हुआ गजब घोटाला

झारखंड के कोडरमा के सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जिसका आरोप क्लर्क पर लगा है. यहां कागजों पर महिलाओं के साथ पुरुषों को भी प्रसव करते दिखाया गया है.

Advertisement
सतगावां सामुदायिक केंद्र सतगावां सामुदायिक केंद्र

विश्वजीत कुमार

  • कोडरमा,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

झारखंड के कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए 'जननी सुरक्षा योजना' की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बच्चा होने के बाद महिलाओं को 1400 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. लेकिन इस योजना के नाम पर बंदर बांट हुई और सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राशि को पुरुषों के खातों में भी भेज दिया गया. साथ ही एक ही महिला को एक दिन में 14 बार प्रसव हुआ दिखाया गया है और उसके खाते में 14 बार राशि भेजी गई है. 

Advertisement

एक ही महिला के खाते में एक ही दिन में 14 बार भेजी गई राशि

इस स्वास्थ्य केंद्र पर योजना के नाम पर बंदर बांट का आरोप क्लर्क अजीत कुमार पर लगा है. जानकारी के मुताबिक क्लर्क अजीत अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर योजना के नाम घपलेबाजी कर रहा था. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इस योजना की राशि एक दिन में एक ही महिला के बैंक खाते में 14 बार ट्रांसफर हुई.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार, लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी में अहंकार दिख रहा: अमित शाह

इस हिसाब से एक महिला का एक दिन में 14 बार प्रसव हुआ? इसके अलावा खुद के बैंक अकाउंट और दूसरे पुरुषों के खाते में भी जननी सुरक्षा योजना के नाम पर क्लर्क अजित कुमार की तरफ से राशि ट्रांसफर की जाती रही थी. इधर, मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए गठित की कमेटी

मामले में क्लर्क अजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा उपायुक्त के निर्देश पर एक पांच सदस्यीय जांच टीम का भी गठन किया गया है. यह टीम मामले की जांच करके रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. वहीं, योजना की राशि पुरुषों के खाते में भेजे जाने को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधि भी उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

मामले को जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हालांकि, मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र का क्लर्क अजित कुमार फरार है. अभी तक उसने विभाग को जवाब भी नहीं दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement