हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज से चोरी हुए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई और रेग्युलेटर भी गायब

कोरोना संकट के बीच हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों के चोरी होने की खबर सामने आई है. ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाइयां और रेग्युलेटर भी चोर उड़ा ले गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस कर रही है पूरे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है पूरे प्रकरण की जांच

सत्यजीत कुमार

  • हजारीबाग,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • कोरोना काल में सामने आई बड़ी चोरी
  • मेडिकल कॉलेज से 200 सिलेंडर गायब

झारखंड के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से करीब 200 ऑक्सिजन सिलेंडर चोरी हो गए हैं. आधिकारिक रूप से इन आंकड़ों को छिपाने की कोशिश की जा रही है. चोरी के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है. पुलिस ने चोरी के मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वार्डबॉय सुरेंद्र यादव को ऑक्सीजन बेचने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस ने प्रारंभिक दौर में अस्पताल प्रबंधक और चार अन्य से पूछताछ भी की है.

Advertisement

इस पूरे वारदात का खुलासा तब हुआ, जब एक शख्स सिलेंडर भरवाने के लिए डेमोटांड़ स्थित प्लांट में गया. वहां पूछताछ होने पर ये पता चला कि उसे ये सिलेंडर बेचा गया है. साथ ही दवाइयां, इंजेक्शन और रेगुलेटर की भी चोरी होने की बात सामने आई.

सूत्रों का दावा है कि इस चोरी में कुछ कथित समाजसेवियों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने आपदा के वक्त अपना नाम कमाने के लिए, वाह-वाही लूटने के लिए लोगों में सिलेंडर बांटे. कई और लोगों के नाम इसमें शामिल हैं, जिन्होंने गलत तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद-बिक्री की.

कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर

सवालों के घेरे में है अस्पताल

अब इस पूरे प्रकरण में अस्पताल की क्या भूमिका रही है, यह जाना बहुत ही दिलचस्प रहेगा क्योंकि यह अस्पताल पहले से ही कई कारणों की वजह से सवालों के घेरो में घिरा हुआ है. इसलिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है की अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन इसकी पूरी कार्रवाई करके ठोस कदम उठाए. इस कदम से आपदा को अवसर में बदलने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और बाकियों के लिए यह एक अच्छा सबक बन सके.

Advertisement

(इनपुट- सुमन सिंह)

यह भी पढ़ें-
 BJP नेता को आपदा में दिखा अवसर, ऑक्सीजन सिलेंडर पर छपवाई अपनी फोटो

 आपदा में अवसर, बक्सर में पुरानी एंबुलेंस को नया बताकर केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन! तेजस्वी यादव का हमला
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement