नए साल से पहले झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा, पुलिस और किसान को दी राहत

इससे पहले डीजीपी डीके पांडेय ने भी इसी तरह की घोषणा की थी लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका था. उन्होंने यह भी कहा था कि सभी पुलिसकर्मी बाकी के छह दिन आठ घंटे ही ड्यूटी करेंगे.

Advertisement
झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा (फाइल फोटो) झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • झारखंड पुलिस को मिलेगा वीकली ऑफ
  • सीमांत किसानों का होगा कर्ज माफ
  • नए साल से पहले झारखंड सरकार ने दिया तोहफा

झारखंड सरकार ने 2021 की शुरुआत में पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. जनवरी महीने से प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. इस दिशा में अब झारखंड पुलिस रोस्टर तैयार कर रही है. जिससे की सभी पुलिसकर्मियों को तरोताजा होने के लिए सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. जल्द ही इस दिशा में एसएसपी और एसपी ऑफिस की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी. 

Advertisement

इससे पहले डीजीपी डीके पांडेय ने भी इसी तरह की घोषणा की थी लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका था. उन्होंने यह भी कहा था कि सभी पुलिसकर्मी बाकी के छह दिन आठ घंटे ही ड्यूटी करेंगे. मौजूदा वक्त में पुलिस वालों की स्थिति बेहद खराब है. उन्हें रोजाना 10 घंटे से अधिक की ड्यूटी करनी होती है, जिससे उन्हें अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता है. ट्रैफिक पुलिस की स्थिति और भी बदतर है. वो लगातार दस घंटों तक सड़कों पर खड़े खड़े ही अपनी ड्यूटी निभाते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

किसानों के कर्ज भी होंगे माफ

झारखंड सरकार ने तय किया है कि वो सीमांत किसानों के लोन को माफ करेगी. इस बारे में 29 दिसंबर को घोषणा की जा सकती है. हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटा से कृषि मंत्री बने बादल ने कहा कि हमारी सरकार अपना वादा निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी किसानों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक किए जा रहे हैं. किसानों से मात्र एक रुपये का चार्ज लिया जाएगा और बदले में उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा. 

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि किसानों के 50,000 रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. अपने आखिरी बजट में झारखंड सरकार ने किसानों के कर्जमाफी के लिए 2000 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, लेकिन वो पर्याप्त नहीं थे. 

कृषि मंत्री ने कहा कि लगभग सात लाख 61 हजार किसानों के कर्ज माफ होंगे. ये वो किसान है जिन्होंने एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2020 के बीच बैंक से लोन लिए थे.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement