झारखंड के जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यह हादसा रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक के पास हुआ. जानकारी के अनुसार डाउन लाइन पर गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस की चावल से भरे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रक का नंबर जेएच 15 एक्स 8874 है. टक्कर इतनी तेज थी कि रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा के लिहाज से डाउन लाइन और अप लाइन दोनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई.
ट्रेन ने चावल से भरे ट्रक को मारी टक्कर
इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनें अपने स्थान पर ही रोक दी गईं. यह हादसा सुबह करीब 9:38 बजे हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश शुरू की.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
करीब एक घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा. इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी. सुबह लगभग 10:55 बजे अप लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया. इसके बाद आसनसोल–झाझा पैसेंजर ट्रेन को सुरक्षित रूप से पास कराया गया. फिलहाल इस रेल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही और ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने का काम किया गया.
अनूप सिन्हा