फर्जी तरीके से बेल कराने वाले गैंग का भांडाफोड़, 54 फर्जी आधार कार्ड बरामद

जमशेदपुर में कोर्ट में फर्जी तरीके से जमानत करवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 54 फर्जी आधार कार्ड और 17 वाहन के फर्जी पेपर बरामद हुए हैं. इसर मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर इनके पास 54 आधार कार्ड किनके हैं और किसने इनको बना कर दिया. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में कोर्ट में फर्जी तरीके जमानत कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. जमशेदपुर पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. 

जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि  काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी तरीके से कोर्ट में जमानतदार बनकर लोगों का बेल करा रहे हैं. कोर्ट परिसर में इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस चौंकन्ना हो गई. इसके बाद से इस मामले को लेकर निगरानी रखी जा रही थी. 

Advertisement

कोर्ट के गेट से गिरफ्तार किये गए बदमाश
इसी क्रम में एक अप्रैल को 3 मेन गेट में तैनात पुलिस अधिकारी ने 2 संदिग्ध युवकों को रोककर जांच की. तलाशी के दौरान इनके पास से फर्जी तरीके से बनाए गए 54 आधार कार्ड और 17 वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड और अन्य कागजात मिले. इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी तरीके से जमानतदार बनकर कराते थे बेल
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में सिद्धगोडा के अरविंद प्रसाद सिंह और आदित्यपुर के नवीन कुमार राय शामिल हैं. पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है क इनके द्वारा क्या अपराधियों का भी बेल कराया गया है. दोनों फर्जी तरीके से कोर्ट में जमानदार बनकर लोगों का बेल कराते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement