मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी... नाबालिग बच्चों को छोड़ना होगा देश, फैमिली के सामने संकट- अकेले कैसे जाएंगे पाकिस्तान?

झारखंड की राजधानी रांची में तीन ऐसे बच्चों को देश छोड़ने का नोटिस मिला है, जिनकी मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी नागरिक हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत वीजा लेकर भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इस फैसले के चलते रांची के डोरंडा इलाके में रह रहे इन बच्चों और उनके परिजनों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है.

Advertisement
पाकिस्तानी पासपोर्ट. (Representational image) पाकिस्तानी पासपोर्ट. (Representational image)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों के लिए वापस जाने की आज 27 अप्रैल तक की डेडलाइन तय की थी. इस आदेश के तहत झारखंड में भी कार्रवाई शुरू हो गई है. रांची में 4 और जमशेदपुर में 3 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है. पुलिस ने इन सभी को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की सूचना दे दी है.

जानकारी के अनुसार, रांची के डोरंडा इलाके के मनीटोला स्थित तिकोनिया कॉलोनी में 2012 में तीन बहनों की शादी पाकिस्तान के तीन भाइयों से हुई थी. शादी के बाद तीनों बहनें टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान चली गई थीं, लेकिन उन्होंने वहां की नागरिकता नहीं ली. वीजा समाप्त होने के बाद वे भारत लौट आईं और रांची में अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. इसी दौरान तीनों बहनों को बच्चे हुए, जिनकी उम्र अब 2 से 10 साल के बीच है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में अब कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं... 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले ही भेजे गए वापस

समस्या यह है कि इन बच्चों की नागरिकता जन्म से पाकिस्तान की है. अब सरकार के निर्देश के मुताबिक, उन्हें भारत छोड़ना होगा. पुलिस ने उनके परिवारों को औपचारिक सूचना दे दी है. बच्चों की माताएं भारतीय हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी नागरिक हैं. इस स्थिति ने परिवारों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है, क्योंकि भारतीय माताएं बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेज सकतीं और पाकिस्तानी पिता को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकती.

पूरे मामले को लेकर क्या बोले डीजीपी?

इस मुद्दे पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आजतक से बातचीत में स्पष्ट किया कि इस तरह के मामलों में राज्य सरकार के पास कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. रांची के एसएसपी एवं डीआईजी चंदन सिन्हा ने भी आजतक से बात करते हुए कहा कि सभी पाकिस्तानी वीजा धारकों को भारत सरकार के निर्देशों के पालन के लिए सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

परिवारों के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है. एक फैमिली के दादी-दादा ने आजतक से नाम न छापने की शर्त पर बातचीत में कहा कि समस्या बड़ी है, लेकिन कोई विकल्प नहीं बचा है. बच्चों को पाकिस्तान जाना ही होगा.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी वीजा धारकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है. मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है, जबकि अन्य वीजा धारकों को आज 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना अनिवार्य है. इस फैसले से पूरे देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement