झारखंड: न्याय मांगने थाने पहुंचे दंपति से मारपीट! घर आकर पति-पत्नी ने कर ली खुदकुशी

झारखंड के जमशेदपुर में कथित तौर पर थाने में पिटाई होने के बाद घर आकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने कहा है कि पारिवारिक कलह के कारण दोनों ने खुदकुशी की है और उनसे थाने में कोई मारपीट नहीं हुई है.

Advertisement
पुलिस से तंग होकर पति-पत्नी ने दी जान पुलिस से तंग होकर पति-पत्नी ने दी जान

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना से तंग होकर पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. घटना आदित्यपुर इलाके की है. मृतक के परिजनों की मानें तो पति-पत्नी इंसाफ मांगने सुबह थाने गए थे जहां दोनों के साथ मारपीट की गई. 

मारपीट से दुःखी होकर बीना अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने दावा किया कि पति-पत्नी के साथ थाने में किसी तरह की मारपीट नहीं हुई थी. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से दोनों ने आत्महत्या की है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुकेश अग्रवाल का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक के बुजुर्ग माता-पिता थाने आए थे और बताया कि उन्हें भरण-पोषण के लिए चारों बेटे में से कोई भी 1000 रुपये नहीं दे रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस पर पुलिस ने बेटों से कहा कि अभी धनतेरस है और सभी लोग अपने माता-पिता का ध्यान रखें, वहीं खुदकुशी करने वाली महिला बीना की बहन रीना ने बताया कि 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी और एक बच्चा भी है. उसने अपनी बहन के ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया और साथ ही कहा कि परिवार द्वारा टॉर्चर करने के कारण दोनों थाने गए थे जहां उनसे मारपीट की गई.

मृतक की बहन रीना ने कहा, 'यह पूरा मामला दहेज प्रताड़ना का है, मुकेश के भाई और उसकी पत्नी और सास-ससुर बहन को प्रताड़ित करते थे. आज जब दोनों पति-पत्नी न्याय मांगने गए तो थाने में दोनों के साथ मारपीट हुई थी.' 

Advertisement

मृतक महिला की बहन के मुताबिक थाने में मारपीट से निराश होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. अब पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि थाने में उनसे मारपीट या बदतमीजी हुई थी.

दंपति से मारपीट के आरोपों को लेकर आदित्यपुर थाने के प्रभारी राजन कुमार ने कहा, इन लोगों का पारिवारिक विवाद था और थाना सभी पक्षों से बात कर रहा था, हम लोगों ने सभी पक्ष को दिवाली के बाद आने को कहा था, यह आरोप बिल्कुल गलत है कि थाने में इनके साथ कोई मारपीट हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement