गजब! एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर दुल्हन संग लिए सात फेरे

पलामू में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां दूल्हा एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा. फिर स्ट्रेचर पर बैठकर उसने दुल्हन संग सात फेरे लिए. जब लोगों को इसके पीछे की सच्चाई पता चली तो सभी दूल्हे की तारीफ करते नहीं थके.

Advertisement
25 जून को हुई चंद्रेश और प्रेरणा की शादी. 25 जून को हुई चंद्रेश और प्रेरणा की शादी.

सत्यजीत कुमार

  • पलामू,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

झारखंड के पलामू में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हा एंबुलेंस में बारात लेकर आया और स्ट्रेचर पर बैठकर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. शादी या यह अनोखा नजारा मेदिनीनगर के शाहपुर स्थित कोयल रिवर व्यू होटल में देखने को मिला. दरअसल, एंबुलेंस वाली इस बारात की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.

जानकारी के मुताबिक, दूल्हे ने किसी शौक या मजे के लिए ऐसा नहीं किया. बल्कि इसके पीछे उसकी एक मजबूरी थी. दरअसल, 25 जून को गढ़वा जिले के कांडी गांव निवासी चंद्रेश मिश्रा की शादी पनेरी बांध निवासी प्रेरणा मिश्रा संग तय हुई थी. दोनों परिवार शादी को लेकर काफी उत्साहित थे.

Advertisement

लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही चंद्रेश का एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टरों ने कहा कि पैर ठीक होने में काफी वक्त लगेगा. जिस कारण घर वालों ने तय किया कि शादी की तारीख अब बदल देंगे. लेकिन शादी में होटल आदि की बुकिंग में दुल्हन पक्ष का काफी खर्चा हो गया था.

ऐसे में यदि शादी की डेट आगे बढ़ाई जाती तो उन्हें उसके अलग से चार्ज देने पड़ते. दूल्हे ने अपने होने वाले परिवार की परेशानी को समझा और अपने घर वालों से कहा कि वह तय तिथि में ही शादी करेगा. भले ही उसे एंबुलेंस में बैठकर ही शादी के मंडप तक क्यों न जाना पड़े. दूल्हे की बात सुनकर घर वाले भी राजी हो गए.

फिर तय तारीख को दूल्हा चंद्रेश एंबुलेंस पर सवार होकर शादी स्थल तक पहुंचा. फिर उसे स्ट्रेचर पर बैठाकर मंडप तक ले जाया गया. दूल्हा-दुल्हन ने फिर स्ट्रेचर के साथ ही सात फेरे लिए. इस तरह यह शादी संपन्न हुई.

Advertisement

अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. सभी लोग दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं कि उसने घायल होने के बावजूद शादी को टाला नहीं. बल्कि, तय तिथि और तय समय पर अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर ले गया.

(इनपुट: करण)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement