'INDIA गठबंधन की रैली में देश विरोधियों का जमावड़ा', विपक्ष की सभा से पहले बोले बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से शहर में जगह-जगह रैली को लेकर होर्डिंग लगाए गए हैं. इस बारे में एक आम आदमी से उनकी बात हुई है. उनका कहना था कि यहां जुटने वाले सभी देश, विकास, सनातन और झारखंड के विरोधी हैं.

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

रांची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि रांची में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित रैली में देश विरोधी, सनातन विरोधी, झारखंड विरोधी और विकास विरोधी लोगों का जमावड़ा हो रहा है. इसमें वही लोग शामिल हो रहे हैं, जिसने झारखंड को बेचने और खरीदने का काम किया है. 

Advertisement

दरअसल, बाबूलाल मरांडी शनिवार को पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. मरांडी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से शहर में जगह-जगह रैली को लेकर होर्डिंग लगाए गए हैं. इस बारे में एक आम आदमी से उनकी बात हुई. उनका कहना था कि यहां जुटने वाले सभी देश, विकास, सनातन और झारखंड के विरोधी हैं. अगर देश में बीजेपी के सरकार नहीं बनती और अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री नहीं होते, तो झारखंड अलग राज्य नहीं बन पाता.

'वाजपेई जी सत्ता में आते ही झारखंड राज्य की स्थापना की'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल तक देश में राज किया. इस दौरान उसने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को दबाने का काम किया. जयपाल सिंह को खरीदने का काम किया. उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया. शिबू सोरेन का उपयोग सरकार बचाने में किया. पैसा देकर आंदोलन को दबा दिया. ये सभी आदिवासियों की बात करते हैं. राज्य और यहां की निवासियों की विकास की बात करते हैं. इसका कभी उन्होंने ख्याल नहीं रखा. आदिवासियों के विकास, उन्हें मान-सम्मान देने और राज्य को विकास के पथ पर ले जाने का काम भाजपा और एनडीए गठबंधन ने किया है. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने वचन दिया था कि सत्ता में आते ही झारखंड राज्य की स्थापना होगी. सत्ता में आने के बाद उन्होंने 15 नवंबर 2000 को अलग राज्य बना दिया. 

Advertisement

'सोरेन ने सत्ता मिलने के बाद राजमहल के पहाड़ को खोद दिया'

मरांडी ने कहा कि रैली शामिल होने वाले लोग सत्ता में आने पर सारा समय लूटने में लगाते हैं. हेमंत सोरेन 4 साल सरकार में रहे. आज वे जेल में हैं. जैसे करनी वैसी भरनी वाली कहावत उनपर पर चरितार्थ हो रही है. हेमंत सोरेन ने सत्ता मिलने के बाद नदी, बालू, पहाड़ तक नहीं छोड़ा. राजमहल के पहाड़ को खोद दिया. राजमहल में 1000 करोड़ के पत्थर का अवैध खनन हुआ है. ईडी ने इसका उल्लेख अपनी चार्जशीट में किया है. उसने आदिवासी जमीन का फर्जी कागजात बनाकर बेचा दिया. इस कार्य को सरकार का संरक्षण मिलता रहा. अब धीरे-धीरे ईडी ऐसा करने वाले सभी लोगों को जेल में डाल रही है.

''जी' लगाकर आतंकवादियों को देते हैं सम्मान'

मरांडी ने ये भी कहा कि ये वही लोग हैं, जो आतंकी हमले को भगवा आतंकवाद कहते हैं. देश के जवान के आतंकियों की गोली से मारे जाने पर राजनीति करते हैं. 'जी' लगाकर आतंकवादियों को सम्मान देते हैं. भारत के जवान के जवाबी कार्रवाई करने पर सबूत मांगते हैं. देश को कमजोर करने का लगातार प्रयास करते हैं. ऐसे ही लोगों का जुटान रैली में हो रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सनातन विरोधी हैं. सनातन को मच्छर और डेंगू से तुलना करते हैं. इसमें शामिल गठबंधन के बड़े नेता कहते हैं कि लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं. हालांकि, अन्य धर्म के बारे में वह कभी नहीं बोलते. उन्होंने भगवान श्री राम के बारे में भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है.

Advertisement

'झारखंड के साथ किया गया छल को उजागर किया जाएगा'

वहीं, कांग्रेस और जेएमएम ने कहा कि केंद्र की तमाम नाकामियां और झारखंड के साथ किया गया छल को महारैली में उजागर किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कांग्रेस के सभी विधायकों से विचार विमर्श कर रैली को अभूतपूर्व सफलता दिलाने हेतु नेताओं और कार्यकर्ताओं की समुचित भागीदारी रैली में सुनिश्चित करने का आह्वान किया है. 

ठाकुर ने कहा कि जनता भाजपा से 10 वर्षों के शासन का हिसाब मांग रही है, लेकिन जनता को जवाब देने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ इधर-उधर की बातें कर जनता को बरगला रहे हैं. प्रधानमंत्री की इस चालाकी को जनता बखूबी समझ रही है और उनकी चालाकी का जवाब देने की शुरुआत जनता  चुनाव के पहले चरण में विभिन्न प्रदेशों में कर चुकी है. सत्ता के मद में चूर प्रधानमंत्री को वोट की चोट का एहसास 4 जून को होगा. 

'चंदा दो धंधा लो' का एक नया अध्याय मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया'

देश की जनता को अपने जुमले से अंधेरे में रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी के इस पद पर अब गिने चुने दिन ही बचे हैं. जनता ने देखा है कि किस तरह उनके सपनों को चूर कर भाजपा की सरकार ने बड़े-बड़े कॉर्पोरेट घरानो को फायदा पहुंचाने का काम किया है. देश का युवा वर्ग रोजगार के अभाव में दर-दर की ठोकरे खा रहा हैं और मोदी सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों के हित में नीतियां बना रही थी. इलेक्टोरल बॉड के माध्यम से "चंदा दो धंधा लो" का एक नया अध्याय इस देश में मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया.

Advertisement

'भाजपा पहुंची चुनाव आयोग'

भाजपा चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चुनाव आयोग पहुंच कर रविवार को होने वाली उल्गुलान रैली में हो रहे खुल्लम खुल्ला आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा मौजूद थे. रैली को लेकर जिस तरह इंडिया गठबंधन के  सहयोगी पार्टी ने झंडा बैनर का खुलेआम गाड़ियों और पोस्टरों में लगाया है वो आचार संहिता का उल्लंघन है.

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की सार्वजनिक संपति विरूपण एक्ट 1987 अभी रांची में प्रभावी है, क्योंकि यहां पर अभी चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुआ है. इस एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी का झंडा बैनर अपने घर या सार्वजनिक जगह पर नहीं लगा सकता है. अगर, अधिसूचना जारी होने के बाद व्यक्ति अपने घर और सार्वजनिक जगह पर झंडा बैनर को लगा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement