झारखंड के जमशेदपुर शहर में कई व्यापारियों बीते कुछ समय से धमकी भरे फोन आ रहे थे. फोन करने वाला खुद को गैंगस्टर बताता था और व्यापारियों से रंगदारी की मांग करता था. फोन करने वाला कहता था कि उसने कई लोगों को हत्या की है, अगर अपनी सलामती चाहते हो तो रुपये दो, नहीं दो मार दूंगा. धमकी से परेशाना होकर व्यापरियों ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली और साइबर टीम की मदद से खुद को गैंगस्टर बताने वाले युवक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, सीतगोड़ा थाना पुलिस ने व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की 35 साल के बंटी गुहा के रूप में हुई है. वह शहर के व्यापारियों को फोन करता था और खुद को गैंगस्टर बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर रंगदाकी की मांग किया करता था. आरोपी के खिलाफ शहर के कई थानों में पीड़ितों ने केस दर्ज कराए थे.
व्यापारी को दी थी धमकी
5 जुलाई को भी सीतगोडा निवासी जतिन स्टोर के मालिक अमित चावला से रंगदारी मांगी गई थी. अमित ने इसकी लिखित शिकायत सीतगोड़ा थाना में दर्ज कराई थी. अमित ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उसे धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की है. पुलिस ने अमित को जिस नंबर से कॉल किया गया था. उसे ट्रेस करना शुरू कर दिया था. इसके लिए साइबर टीम की मदद ली गई.
कोलकाता से गिरफ्तार किया गया आरोपी
पुलिस को फर्जी गैंगस्टर आरोपी बंटी गुहा के कोलकाता में होने की जानकारी मिली. इसके बाद सीतगोड़ा थाने की टीम कोलकाता गई और बंटी को धरदबोचा. इसके बाद उसे जमशेदपुर लाया गया.
बंटी पहले भी जा चुका है जेल- थाना प्रभारी
मामले पर जानकारी देते हुए सीतगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद ने कहा कि व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला आरोपी बंटी गुहा गिरफ्तार किया गया है. वह खुद को गैंगस्टर बताया करता था और व्यापारियों से कहा करता था कि उसने कई लोगों के हत्या की है. अगर रंगदारी नहीं दी गई तो वह उन्हें भी मार देगा.
थाना प्रभारी के मुताबिक बंटी आदतन अपराधी है और अपराध का उसका पुराना इतिहास रहा है. वह पहले भी खुद को पुलिसवाला बातकर शहर के कई व्यापारियों को ठगने के आरोप में जेल जा चुका है. थाना प्रभारी ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अनूप सिन्हा