झारखंड के रामगढ़ जिले से पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां पुलिसकर्मी साइकिल और मोटरसाइकिल से अवैध कोयला ले जाने वाले लोगों से रिश्वत ले रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रुपयों को सड़क पर फेंक दिया जाता और पुलिसकर्मी उसे उठाकर अपनी जेब में डाल लेता है.
रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो रांची-पटना NH/33 रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक का है. इस मामले पर एसपी पीयूष पांडे ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक को जांच का आदेश दिए थे.
रिश्वत लेते दारोगा को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार, डिप्टी एसपी ने कही ये बात
जांच के बाद चार जगनारायण राम (एसआई रामगढ़) ओमप्रकाश महतो (आरक्षी) मंटू मुंडा (गृह रक्षक) राकेश कुमार शर्मा (गृह रक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की गहाई से जांच की जा रही है. एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा, 'हमने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें गश्त ड्यूटी पर तैनातचार पुलिसकर्मी अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा रिश्वत के रूप में सड़क पर फेंके गए पैसे उठाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए गए थे. एसपी ने साफ कर दिया है कि इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.
राजेश वर्मा