कुएं में जहरीली गैस रिसाव से पिता-पुत्र की मौत, पलामू में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की मौत से मचा हड़कंप

पलामू जिले में बीते 24 घंटे में पांच दर्दनाक मौतों से शोक का माहौल है. लेस्लीगंज, हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र की जहरीली गैस से मौत, महिला डाकपाल का शव कमरे में मिला, तालाब में किशोरी डूबी और दीवार गिरने से बुजुर्ग की जान चली गई. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
पलामू में पांच मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab) पलामू में पांच मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab)

करुणा करण

  • पलामू,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

झारखंड के पलामू जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. लेस्लीगंज, हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्रों से सामने आई इन घटनाओं ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. 

लेस्लीगंज के हरतुआ गांव में एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. शंभू सिंह मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए. उनके पिता विश्वनाथ सिंह उन्हें देखने नीचे उतरे, पर वह भी बाहर नहीं लौटे. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. एक पुलिस जवान ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर शवों को बाहर निकाला.

Advertisement

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत

दूसरी घटना में, लेस्लीगंज में 20 वर्षीय महिला डाकपाल का शव उसके किराये के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला. मृतका छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और पिछले आठ महीनों से लेस्लीगंज पोस्ट ऑफिस में काम कर रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हरिहरगंज में तालाब में नहाने गई दो सहेलियों में से एक किशोरी गहराई में चली गई और डूब गई. उसे बाहर तो निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

छतरपुर के उदयगढ़ गांव में एक पुरानी मिट्टी की दीवार गिरने से 55 वर्षीय बुजुर्ग राजदेव यादव की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वे अपने मवेशियों को देखने गए थे. सभी घटनाओं की जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement