झारखंड चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है. इस साल के अंत तक झारखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में जनता यह तय करेगी कि अगले पांच साल किसके हाथ सरकार की कमान रहेगी.चुनाव करीब आते ही अब सूबे की चंपई सोरेन सरकार चुनावी मोड में आती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सूबे में मुफ्त बिजली का दायरा 125 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट करने का ऐलान किया है. चंपई सोरेन ने युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों तक के लिए बड़े ऐलान किए हैं.
सीएम सोरेन ने बिजली बिल में विसंगतियां दूर करने के साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि गलत बिल माफ किए जाएं. उन्होंने किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन माफ करने का ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि 25 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की महिलाओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी. सीएम चंपई सोरेन ने ये ऐलान जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में किए. यह कार्यक्रम विकास योजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में किए.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने तीन महीने के भीतर 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा है कि इन नौकरियों को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं. नियुक्ति प्रक्रिया तेज गति से समय पर पूरी की जाएगी. सीएम चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. सरकार ने इसे लेकर कानून बनाया है, अब इसे लागू कराने के लिए अभियान चलाएंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड के CM चंपई सोरेन ने जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम से वापस लिए सभी विभाग
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकारी स्कूलों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए जनजातीय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. झारखंड के सीएम ने साथ ही ये भी कहा कि सूबे के सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. उन्होंने हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार के प्रयास गिनाए और 37 करोड़ 96 लाख 55 हजार रुपये की 112 योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम चंपई ने 114 करोड़ 80 लाख 16 हजार की लागत वाली 71 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में चंपई सोरेन 'कठपुतली CM', कल्पना सोरेन 'सत्ता का केंद्र'- बोले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी
जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने अलग-अलग योजनाओं के 3 लाख 41 हजार 759 लाभार्थियों के बीच 68 करोड़ 96 लाख 67 हजार रुपये की परिसंपत्तियां बांटीं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद विकास योजनाओं में फिर से तेजी आने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को कई नई योजनाओं की सौगातच मिलने जा रही है. सीएम चंपई ने कहा कि सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में से दो साल कोरोना से निपटने में लग गए. उन्होंने दावा किया कि जेएमएम की सरकार आदिवासी, दलित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, पिछड़े, दिव्यांग समेत हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
सत्यजीत कुमार