झारखंड: विधानसभा के पास पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस टीम

शनिवार आधी रात को रांची के एक इलाके में जंगली हाथी के घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई. हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. जंगली को फिर से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम परेशान रही.

Advertisement
झारखंड: विधानसभा के पास पहुंचा जंगली हाथी झारखंड: विधानसभा के पास पहुंचा जंगली हाथी

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के आबादी वाले इलाके में शनिवार आधी रात को एक जंगली हाथी घुस आया. हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. हाथी के आबादी वाले इलाके में घुस जाने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह सायरन बजाकर और पटाखे चला कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया.

Advertisement

वन विभाग के अनुसार, शनिवार को आधी रात को झुंड से भटककर एक जंगली हाथी रांची शहर में घुस आया था. जिससे आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को दहशत फैल गई. टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सायरन बजाकर और पटाखे की मदद से हाथी को फिर से जंगल की ओर रवाना कर दिया. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को जंगल भेजने में मदद की.

पर्यावरण विशेषज्ञ नीतीश प्रियदर्शी ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई हाथी के आबादी वाले इलाके में पहुंचने का संकेत है. एलीफेंट कॉरिडोर और जंगल काटे जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement