धनबाद में पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, सड़क के किनारे मिला शव, पति संग चल रहा था विवाद

झारखंड के धनबाद में पत्थर से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला पति से विवाद के चलते अपनी बेटी के साथ बंगाल में रह रही थी.

Advertisement
सड़क के किनारे मिला शव. सड़क के किनारे मिला शव.

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

झारखंड में धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है. महिला का चेहरा और सिर पत्थरों से कुचला हुआ था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के भाई ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान धनबाद के ही बरोरा थाना क्षेत्र निवासी उमेश शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा के रूप में हुई है. सुनीता अपने भाई के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रह रही थी. शव की शिनाख्त करने के बाद मृतका के भाई लालबाबू ने कहा कि उनकी बहन और बहनोई के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार थाने में इसको लेकर बैठक भी हुई थी, लेकिन समझौता नहीं हुआ था. इसको लेकर बहन अपनी बेटी के साथ आसनसोल में रह रही थी.

मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप

मृतका के भाई लालबाबू ने कहा कि कुछ समय पहले से बहन का पति उसे फोन कर बुला रहा था. इसके बाद शनिवार शाम बहन अपनी बेटी के साथ यहां आई थी. बहन की हत्या हुई है. उसकी हत्या और किसी ने नहीं, बल्कि मृतका के पति और उसके घरवालों ने ही मिलकर की है. जब बहन की मौत की जानकारी मिली तो यहां आ गया.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले थाना इंचार्ज?

इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज ने कहा कि सड़क के किनारे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement