धनबाद में ठगी की रकम निकालने एटीएम पहुंचे साइबर फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. आरोपी ठगी की रकम एटीएम से निकालने जाते हुए पकड़े गए. तलाशी में एटीएम कार्ड, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है. पूछताछ में सुनियोजित गिरोह से जुड़ाव की पुष्टि हुई है. पुलिस अब इनके नेटवर्क, मोबाइल डेटा और ठगी की कुल घटनाओं की जांच कर रही है.

Advertisement
धनबाद में पकड़े गए साइबर फ्रॉड (Photo: ITG) धनबाद में पकड़े गए साइबर फ्रॉड (Photo: ITG)

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कलियासोल-चिरकुंडा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी साइबर ठगी से प्राप्त रकम को एटीएम से निकालने की फिराक में थे.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कालूबथान ओपी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और किसी बड़ी ठगी की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर कालूबथान ओपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. 

Advertisement

चौधरी ने कहा कि उन्होंने बताया कि वे ठगी से प्राप्त रकम निकालने के लिए एटीएम जा रहे थे. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक अन्य साथी का नाम भी उजागर किया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है जिसे ठगी में उपयोग किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी एक सुनियोजित साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हैं. हालांकि, इन पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. 

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनसे संबंधित कुल ठगी की घटनाएं कितनी हैं और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस की साइबर सेल आरोपियों के मोबाइल डेटा, बैंक खातों और संचार माध्यमों की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement