चतरा में नक्सली गुटों की आपसी भिड़ंत, 2 की गोली मारकर हत्या, दो घायल

झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के दो गुटों के बीच आपसी संघर्ष में दो नक्सलियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदा गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, यह झड़प आंतरिक विवाद और वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर विवाद की असली वजह क्या थी.

Advertisement
नक्सलियों के दो गुटों में गोलीबारी.(Photo- Representational) नक्सलियों के दो गुटों में गोलीबारी.(Photo- Representational)

aajtak.in

  • चतरा,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (TSPC) के दो गुटों के बीच हुई आपसी झड़प में दो नक्सलियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रविवार रात कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदा गांव में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि TSPC के दो धड़ों के बीच किसी आंतरिक विवाद को लेकर अचानक संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. 

Advertisement

चतरा में नक्सली गुटों के बीच खूनी संघर्ष

इस गोलीबारी में देवेंद्र गंझू (40) और चूड़ामन गंझू (35) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र गंझू पर करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था.

इस घटना में श्याम भोक्ता (30) और उसका साला ब्रह्मदेव भोक्ता उर्फ गोपाल (25) गोली लगने से घायल हो गए. श्याम भोक्ता एक एनआईए मामले में भी आरोपी बताया जा रहा है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) भेजा गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह घटना नक्सलियों के आपसी वर्चस्व और आंतरिक मतभेदों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को घटना की सूचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि किसी अन्य नक्सली की गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

Advertisement

आंतरिक कलह के बाद गोलीबारी

घटना के बाद गेंदा गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस आंतरिक संघर्ष से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में इसका असर संगठन की गतिविधियों पर दिख सकता है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद की असल वजह क्या थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement