कारोबारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या... हाइवे पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जमशेदपुर के कांदरबेड़ा में बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर लगी भीड़. घटना के बाद मौके पर लगी भीड़.

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

जमशेदपुर के कांदरबेड़ा में सोनारी के रहने वाले कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कारोबारी का प्लाई का बिजनेस है. बताया जाता है कि ये लोग हाइवे से शहर लौट रहे थे, तभी अचानक कांदरबेड़ा मोड़ के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जैसे ही बदमाशों ने पिस्टल निकाली, तो कारोबारी की पत्नी ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.

Advertisement

गोली लगने के बाद कारोबारी रवि अग्रवाल तत्काल पत्नी ज्योति को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. रवि अग्रवाल की पत्नी के पिता जुगसलाई में रहते हैं.

यह भी पढ़ें: कार सेवा डेरा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल की रिमांड आज खत्म, देखें एक और एक ग्यारह

सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. उक्त कारोबारी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयाडीह में लकड़ी का काम करता है.

पिछले एक-दो महीने से उनसे रंगदारी की मांग की जा रही थी. यह आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है. SP सिटी मुकेश लूनावत ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement