झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. शवों के पास से एक रिवॉल्वर और बाइक भी मिली है. यह हत्या है या हादसा, इस बात की जांच की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की वजह साफ हो सकेगी.
एजेंसी के अनुसार, रांची में तातीसिलवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा गेट और सैनेटोरियम के बीच सड़क किनारे बने एक गड्ढे से दो युवकों के शव मिले. पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक युवकों की उम्र करीब 25 साल के आसपास है. वे गुमला जिले के सिसई प्रखंड के रहने वाले थे.
शवों की हालत और घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. रांची पुलिस मुख्यालय के डिप्टी एसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और एक बाइक भी बरामद की गई है. यह जांच के लिहाज से बेहद अहम सुराग हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रात को ढाबे के ऊपर सिगड़ी जलाकर सो गए नाबालिग लड़के, सुबह ऐसे हाल में मिले शव
डीएसपी ने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह एक हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है. बरामद हथियार और वाहन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए तातीसिलवे थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं. मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई. उनसे भी पूछताछ की जा रही है कि दोनों युवक रांची किस काम से आए थे और आखिरी बार वे कहां देखे गए थे. फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि ये मौतें किसी हादसे का नतीजा हैं या सुनियोजित हत्या.
aajtak.in