झारखंड के धनबाद में बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे विवेक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है. मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि परिजन से भी पूछताछ की जाएगी. विवेक के करीबियों से भी जानकारी ली जाएगी. फिलहाल, घटना के संबंध में कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक, धनबाद की सिंदरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो दो साल से बीमार चल रहे हैं. परिजन ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक दोस्तों से मुलाकात करने की कहकर घर से निकला था. बाद में पता चला कि विवेक ने सल्फास की गोलियां खा ली हैं और उसकी हालत बिगड़ गई है. परिजन ने विवेक को तुरंत रांची के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन, हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार सुबह विवेक ने दम तोड़ दिया.
घटना के संबंध में परिजन का कहना था कि विवेक रविवार रात रांची के ग्रामीण इलाके सिल्ली में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलज में अपने दोस्त से मिलने की कहकर निकला था. उसके बाद सल्फास खाने की बात पता चली.
विधायक पिता भी गंभीर रूप से चल रहे हैं बीमार
बताया गया कि विवेक के पिता बीजेपी विधायक इंद्रजीत बीते दो सालों से गंभीर रूप से बीमार हैं. साल 2021 में उन्हें कोरोना हुआ था. उसके बाद से विधायक की हालत ठीक नहीं है. पोस्ट कोरोना इफेक्ट से ग्रसित होने की वजह से महतो को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा है.
पिता की बीमारी को लेकर तनाव में था विवेक
विवेक की मौत पर बीजेपी नेता निताई रजवार ने बताया कि पिता इंद्रजीत के लंबे समय से बीमार चलने के कारण विवेक डिप्रेशन में था. इसके अलावा अपनी पढ़ाई को लेकर भी तनाव में रहता था. कुछ दिन पहले ही दिल्ली में बीटेक का एग्जाम देकर रांची पहुंचा था.
भाजपा नेताओं ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी विधायक समरी लाल और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो रांची में रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी घटना को बेहद दुखद बताया है. साथ ही परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. विवेक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है. परिजन समेत अन्य परिचितों से भी पूछताछ जा रही है. मौत की वजह जल्द सामने आएगी. मामले में केस दर्ज कर लिया है.
सत्यजीत कुमार